G -20 GK Questions in Hindi | G-20 सम्मलेन से प्रश्न

G -20 GK Questions in Hindi | G-20 सम्मलेन से प्रश्न
G -20 GK Questions in Hindi | G-20 सम्मलेन से प्रश्न

G-20 को विश्व का सबसे बड़ा संगठन माना जाता है। इस संगठन में कुल 19 देश और एक यूरोपियन यूनियन शामिल है। 2023 में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में एक और नए देश अफ्रीकन यूनियन को शामिल किया गया। जी 20 शिखर सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य संपूर्ण विश्व अर्थव्यवस्था संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श करना है। इसकी शुरुआत वर्ष 1999 से की गई है। 

सर्वप्रथम G20 G7 के नाम से जाना जाता था लेकिन वर्ष 2008 में G7 का नाम बदलकर G20 कर दिया गया। 

G -20 GK Questions in Hindi 

G20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी भारत ने की यह भारत के लिए एक बहुत ही गौरवपूर्ण उपलब्धि है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G 20 शिखर सम्मेलन का भारत में होना यह भारत के लिए स्वर्ण काल का आरंभ कहा। यह विषय छात्रों के लिए बहुत ही परीक्षा उपयोगी है, क्यों कि आगे जितनी भी परीक्षाएं होंगी उनमें G 20 2023 से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाएंगे। 

यहां G-20 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो आने वाले किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। 

Also Read- 

G-20 सम्मलेन से सम्बंधित प्रश्न 


Q.1- G-20 का फुल फॉर्म क्या होता है? 

(A)- Guest of 20 Countries
(B)- 20 Guest 
(C)- Group of Twenty
(D)- इनमे से कोई नहीं 
उत्तर- (C)- Group of Twenty


Q.2- G-20 की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1995
(B) 1999
(C) 1985
(D) 2000
उत्तर- (B) 1999


Q.3-निम्नलिखित में से कौन-से शहर में 2023 में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ ?
(A) ब्रिस्बेन
(B) टोरंटो
(C) अंताल्या
(D) नई दिल्ली 
उत्तर- (D) नई दिल्ली 


Q.4- 2023 में आयोजित  G-20 शिखर सम्मेलन की थीम क्या थी?
(A) वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर
(B) फाइिटंग पॉवर्टी विथ रिजिडीटी
(C) सर्विंग थे हुमिनिटी बैटर 
(D) मेकिंग द वर्ल्ड टुगेदर 
उत्तर- (A) वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर


Q.5-निम्नलिखित  में से कौन G-20 का सदस्य नहीं है?
(A) इंडोनेशिया
(B) सिंगापुर 
(C) मेक्सिको 
(D) तुर्की 
उत्तर- (C) मेक्सिको 


Q.6- G-20 का पहला शिखर सम्मलेन कहां आयोजित हुआ था?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन 
(C) कनाडा
(D) फ़्रांस
उत्तर- (A) अमेरिका


Q.7- अभी तक G-20 के कितने शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जा चुका है?
(A) 5
(B) 9
(C) 11
(D) 18
उत्तर- (D) 18


Q.8- G-20 शिखर सम्मलेन 2023 के अध्यक्ष कौन थे?
(A) व्लामिदिर पुतिन 
(B) नरेंद्र मोदी
(C) इमॅन्यूएल मैक्रों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) नरेंद्र मोदी


Q.9- G-20 का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) यूरोपीय संघ
(D) कोई मुख्यालय नहीं है
उत्तर- (D) कोई मुख्यालय नहीं है


Q.10- G-20 सम्मेलन में कितने सदस्य देश शामिल होते हैं?
(A) 20 देश
(B) 19 देश और 1 यूरोपियन यूनियन 
(C) 16 देश और 4 यूरोपियन यूनियन 
(D) 18 देश और 2 यूरोपियन यूनियन 
उत्तर- (B) 19 देश और 1 यूरोपियन यूनियन 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म